धार के पेट्रोल पम्प का तेजी से हो रही वायरल विडियो का सच | dhar ke petrol pamp ka vyral video

धार (महेंद्र सिंह बुंदेला) - धार के घोडा चोपाटी स्थित पेट्रोल पम्प के नाम से शोश्यल मिडिया पर एक एक्सीडेंट की वीडियो तेजी से वायरल हो रही जिसमे एक तेज गति से आती हुई कार पेट्रोल पम्प में जा घुसती हुई दिखाई दे रही है |


दरसल ये विडियो ब्यावरा के किसी पेट्रोल पम्प की बताई जा रही है | आज तक 24 की टीम ने जब इस विडियो की सच्चाई जाने की कोशिश की तो पता चला की ये वायरल विडियो धार के पेट्रोल पम्प की नहीं है | पम्प के मेनेजर राजेश मुकाती ने बताया की ये वायरल विडियो पूरी तरह से झूटी है | 

Post a Comment

Previous Post Next Post