विश्व आदिवासी दिवासी दिवस कि तैयारी को लेकर अंजड़ में आदिवासी समाज जनो की बैठक सम्पन्न | adivasi divas 2019

अंजड़ ( सचिन पटेल ) - प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा घोषित "9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस" पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां की जा रही है ।

विश्व आदिवासी दिवासी दिवस कि तैयारी को लेकर अंजड़ में आदिवासी समाज जनो की बैठक सम्पन्न  adivasi divas 2019
विश्व आदिवासी दिवासी दिवस कि तैयारी को लेकर अंजड़ में आदिवासी समाज जनो की बैठक सम्पन्न  


 इस सम्बंध में 
"जय युवा आदिवासी शक्ति" (जयस) , आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) एवम अन्य आदिवासी संघठनो के लोगो की बैठक शिक्षक कॉलोनी अंजड़ में समाजसेवी जे.एन. बड़ोले की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । 
जयस के कार्यकर्ता संजय बड़ोले  ने बताया कि 
9 अगस्त को सुबह 8 बजे दशहरा मैदान अंजड़ से D J के साथ बाइक रैली निकाली जाएगी, जो बड़वानी कृषि उपजमंडी में होने वाले जिला स्तरीय


 "विश्व आदिवासी दिवस" कार्यक्रम में शामिल होंगी।  बैठक में नारायण प्रसाद बड़ोले, शांतिलाल सनीयर,शिवराम रावत,मंशाराम बड़ोले, हिरदाराम रावत, राजेश बर्डे,माधवसिंह धुर्वे,दिलीप बड़ोले,आशाराम चौहान,लोकेश प्रमालिया,पंकज पटेल,निलेश तोमर,सचिन बघेल,अविनाश वास्कले,राहुल बामनिया,अभिषेक कौशल,अशोक बोरसा, आदि समाजजन उपस्थित रहे। उक्त जानकारी सचिन पटेल द्वारा दी गयी |

शिवभक्ति में मग्न हुए कावड़िये ओंकारेश्वर पहुच करेंगे शिव का अभिषेक

पूरी खबर पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे 



नाबालिक को कार में बिठाकर किया दुष्कर्म चार अन्य लोगो ने बनाई दुष्कर्म करते वीडियो!

पूरी खबर पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे 




Post a Comment

0 Comments