सेंधवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध हथियार खरीदते एक व्यक्ति को पकड़ा
एसडीओपी और उनकी टीम की बड़ी कार्यवाही
बड़वानी एसपी ने शहर थाना प्रभारी और दबिश टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की
सेंधवा (रवि ठाकुर) - जिला पुलिस अधीक्षक को मुखबीर की सूचना मिली थी कि गुना का व्यक्ति अवैध रूप से हथियार खरीद रहा है जिस पर एसडीओपी तरुणसिंह बघेल की टीम वह शहर थाना टीम वह वरला थाना की टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया जिसमे आरोपी अरविंद पिता लालजीराम उम्र 26 निवासी कमलापुरा थाना गुना केंट का मिला जिसकी तलाश लेने पर मोके से 2 पिस्टल वह 2 मेगनीज भी मिली पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि यह पिस्टल जोतसिग पिता मंगलसिंग बरनाला निवासी शाहपुरा द्वारा 16000 रुपये में खरीदी है वही सिकलिकर जयसिंह के घर पर दबिश दी गई इस दौरान 2 पिस्टल वह 6 जिंदा कारतूस 11 कारतूस के खाली खोके वह मेगनीज जब्त की है।