धामनोद (अजय वर्मा ) - धामनोद नगर शासकीय सामुदायिक केंद्र परिसर में ईको स्पोर्ट गाड़ी क्रमांक एमपी 09 सीटी 9840 के ड्राइवर द्वारा लापरवाहीपूर्वक रूप से चलाने से मासूम डेढ़ वर्षीय बच्ची के कुचलने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई ।
धामनोद नगर थाना प्रभारी दिलीप सिंह चौधरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर तकरीबन 2 बजे उक्त गाड़ी से खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी प्रेमलता भंवर किसी जरूरी काम से शासकीय अस्पताल धामनोद में पहुंची । जहां उनके ड्राइवर गुलशन कुमार ने गाड़ी को अस्पताल परिसर में पेड़ की छांव में ही पार्क कर दी । वहीं एक महिला डिलीवरी हेतु अपने पति लोकेश के साथ शासकीय अस्पताल आई थी । और उसके साथ उसकी डेढ़ साल की बच्ची भूरी पिता लोकेश भी साथ थी । डिलीवरी कराने आई महिला अपनी बच्ची और पति के साथ छांव में बैठी थी ।
अस्पताल से वापिस लौटते समय ड्राइवर उक्त गाड़ी निकाल रहा था, तभी ड्राइवर ध्यान चूक गया और गाड़ी डेढ़ वर्षीय बच्ची के उपर चढ़ गई । जिससे बालिका की दुर्घटना में घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
लोकेश धामनोद नगर पालिका में जल प्रदाय में काम करता है । वही धामनोद के समीपस्थ ग्राम निमोला का रहने वाला बताया जा रहा है ।
पुलिस ने ड्राइवर गुलशन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है एवं उसे हिरासत में ले लिया है ।
0 Comments