कारगिल विजय दिवस के दूसरे दिन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया | Kargil Vijay Divas Ke Dusre Din Shraddhanjali Sabha Ka Ayojan Kiya Gaya

कारगिल विजय दिवस के दूसरे दिन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

कारगिल विजय के दिवस दूसरे दिन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

बलरामपुर (प्रमोद पांडेय) - एम.एल.के.पी.जी कॉलेज बलरामपुर सभागार में बुधवार को कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम के दूसरे दिन 51वी बटालियन एनसीसी की ओर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहीदों को नमन करते हुए उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एनके सिंह ने कारगिल विजय के दौरान शहीद हुए जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया। उन्होंने कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें शहीद जवानों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। अनुशासन जीवन का प्रमुख अंग है जो एन सी सी से सीखने का अवसर मिलता है। एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विकास गोस्वामी ने कारगिल युद्ध के दौरान हुए घटनाक्रम का पूरा विवरण देते हुए मरणोपरांत परमवीर चक्र प्राप्त विजेताओं के जीवनगाथा पर प्रकाश डाला। सीटीओ डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल पुनीत द्विवेदी, सूबेदार मेजर नाहर सिंह, सूबेदार प्रभाकर सिंह, नायब सूबेदार कुलवीर सिंह, डॉ नीरजा शुक्ला, डॉ स्वदेश भट्ट, डॉ अवनींद्र दीक्षित, डॉ पी एन पाठक, डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ सुनील शुक्ल,पंकज कुमार, सी एच एम विष्णुथपा,व जगत बहादुर थापा सहित एन सी सी कैडेटों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Post a Comment

0 Comments