स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उतरौला/बलरामपुर (रोहित कुमार) - शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के अश्वनी कुमार गुप्ता एसडीआई रेहरा बाजार की अध्यक्षता में स्कूल चलो अभियान एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे भाजपा के मंडल अध्यक्ष हरिबंश सिंह व सीडीपीओ रेहरा बाजार पहुँचकर बच्चों द्वारा निकाली गयी स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। और उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में बहुत सारी योजनाओ को लागू किया है जिससे बच्चो व बच्चियों के बौद्धिक विकास हो और वे शिक्षा के प्रति लोगों का बिश्वास बढे ।इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी कुमार गुप्ता ने बताया कि स्कूल चलो अभियान की रैली निकालकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है कि शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के कोई बच्चा शिक्षा ग्रहण करने से वंचित न रहे और सभी अभिभावक अपने बच्चे का नामांकन कराये। यह विशाल रैली जूनियर हाई स्कूल से निकलकर ब्लाक मुख्य से होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए और बच्चों द्वारा नारा दिया गया कि आधी रोटी खयेगें ,स्कूल में पढ़ने जायेगे ,व पढ़ी लिखी लड़की घर की रोशनी होती है का नारा देते हुए क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद जूनियर हाई स्कूल रेहरा बाजार में समापन हुआ।
इस मौके पर तुलसी राम ,रमेन्द्र मोहन वर्मा एन पी आर सी,सी ,अमित कुमार तिवारी,भानु मिश्र ,कमाल अहमद ,नीरज पांडे ,चंदधार पाठक ,अवधेश कुमार श्रीवास्तव, इरशाद आलम ,रज्जाक अहमद ,सूर्य कांत त्रिपाठी ,उमा श्रीवास्तव ,सीमा सिंह ,विंदु लता आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
0 Comments