रात को घर से निकला व्यक्ति सुबह तक नही लौटा घर, हत्या की आशंका | Raat ko ghar se nikla vyakti subha tak nhi lota ghar, Hatya ki ashanka

रात को घर से निकला व्यक्ति सुबह तक नही लौटा घर, हत्या की आशंका

रात को घर से निकला व्यक्ति सुबह तक नही लौटा घर

मंदसौर - मंदसौर जिले के सुवासरा क्षेत्र में अशोक गुप्ता नामक व्यक्ति अपने घर से रात को बाइक लेकर निकला व घर नहीं लौटने पर घर वालों ने सुबह खोजना शुरू किया व्यक्ति का मोबाइल भी नहीं लग पा रहा था परिजनों द्वारा उसकी खबर सुवासरा थाने को दी तुरंत व्यक्ति की छानबीन शुरू कर दी छानबीन में मोबाइल लोकेशन सुवासरा से लगे राजस्थान बॉर्डर के गगंधार तहसील से सांकरिया गांव के करिब पता चला है की किसी अज्ञात व्यक्ति की सर कुचल कर हत्या कर रखी है 

रात को घर से निकला व्यक्ति सुबह तक नही लौटा घर

देखने पर पता चला कि जो व्यक्ति रात को घर से निकला था वह घर पर वापस नहीं लौटा उसका शव है, शव को देखकर ऐसा लगता है कि उक्त व्यक्ति की हत्या की गई है फिलहाल राजस्थान एंव मध्य प्रदेश की पुलिस ईस मामले की पूरी छानबीन कर रही है व्यक्ति की हत्या के विरोध में सुवासरा नगर बंद करने का फैसला लिया उनकी मांग थी की हत्या के आरोपीयो का जल्दी से जल्दी पता लगाया जाये इस बात को लेकर नगर बंद कर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया और राजस्थान पुलिस एवं सुवासरा पुलिस को आरोपियों को तुरंत पकड़ने की बात कही फिलहाल  दोनों राज्यो की पुलिस अज्ञात हमलावरों को ढूंढने में जुटी है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post