अनियंत्रित होकर आठ फीट गहरे गड्ढे में गिरी बाइक 1 की मौत।
अंजड (शकील मंसूरी) - मंगलवार की दोपहर 12 बजे के दमियान छापरी निवासी कुंदन पिता जिवन निवासी छापरी अपने साथ बाईक पर रेखा पिता किशन पंचौले निवासी रेहगुन के साथ बाइक पर सवार होकर छापरी से अंजड कि और आ रहा था तभी अंजड के समिप फुटला तालाब से निकलते समय बाईक अनियंत्रित होकर रोड किनारे आठ फीट नीचे गिर गई। इस हादसे में बाइक चालक कुंदन कि घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं पिछे बैठी रेखा पंचौले उम्र 17 वर्ष घायल हो गई। जिसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रैफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बाईक चालक तेजगती से बाईक चला रहा था। जिसके कारण मोटरसायकल पर नियंत्रण ना होने से वो रोड किनारे आठ फिट गढ्ढे में जा गिरा।