नियोजन जागरूकता के लिए निकाली गई जन जागरण रैली
बलरामपुर (प्रमोद पांडेय) - जनसंख्या स्थिरता के लिए छात्र-छात्राओं ने जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एमपीपी इंटर कालेज से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कालेज से निकलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः कालेज में आकर समाप्त हुई।
एमपीपी इंटर कालेज से मंगलवार को निकाली गई जन जागरूकता रैली में शामिल नगर के विद्यालयों के छात्र-छात्राएं परिवार नियोजन के साधन कई, चुने वही जो आपके लिए सही, हम दो हमारे दो, बच्चे होंगे टिप टॉप अगर दो बच्चों के बाद हो फुल स्टॉप, दो बच्चों में तीन साल का अंतर के नारे लगा रहे थे। रैली एमपीपी इंटर कालेज से निकलकर अम्बेडकर तिराहा, तिकोना पार्क, मेजर चैराहा, चैक, सराय फाटक, वीर विनय चैराहा होते हुए पुनः एमपीपी इंटर कालेज में आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया इस रैली का उद्देश्य लोगों में परिवार नियोजन के उपायों के बारे में जागरूक करना है, ताकि परिवारों को नियोजित किया जा सके। उन्होंने बताया कि 25 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा चलाया जाएगा।
इससे पूर्व 27 जून से 11 जुलाई तक दम्पति संपर्क पखवाड़ा चलाया गया। जिसमें समुदाय को परिवार नियोजन की स्थायी उपाय जैसे महिला एवं पुरुष नसबंदी, प्रसव उपरांत नसबंदी और अस्थायी उपाय जैसे कंडोम, कॉपर-टी, आईयूसीडी, अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन, गर्भ निरोधक गोली आदि के बारे में जागरूक किया गया। सीएमओ डा. घनश्याम सिंह ने लोगों से अपील की कि मां और बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य व पोषण के लिए प्रत्येक दम्पति, दो बच्चों में तीन साल का अंतर अवश्य रखें। रैली में रैली में एसीएमओ डा. कमाल अशरफ, डीपीएम शिवेन्द्र मणि, जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी अरविंद मिश्रा, जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ तुलसीदास तिवारी, विनोद त्रिपाठी, प्रधानाचार्य कैप्टन जीपी तिवारी, जेपी मिश्रा, सुरेश कुमार यादव, उमाशंकर, राजेन्द्र कुमार अदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments