नकाबपोश बदमाश ने बाइक सवार को गोली मारी
मुरैना (संजय दीक्षित) - नकाबपोश बदमाश द्वारा बाइक लूट में असफल हो जाने पर युवक में गोली मार दी, हालांकि एक और बाइक को हथियार की दम पर लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल युवक को मुरैना के जिला चिकित्सालय में प्राथमिक चिकित्सा के बाद ग्वालियर इलाज हेतु भेज दिया है। वहीं अज्ञात बदमाश के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर सुराग लगाने का काम शुरू कर दिया है। आज दोपहर बाद मुरैना के थाना स्टेशन रोड़ क्षेत्रान्तर्गत निवासरत मनीष शर्मा अपनी बहिन को छोडऩे के लिये बाईपास पर गया था। वापस आते समय अज्ञात नकाबपोश द्वारा हथियार की दम पर रोकते हुये बाइक छुड़ाने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों के बीच मारपीट भी हुई। अपने इरादों में सफल न होते देख बदमाश ने युवक में गोली मार दी। इसी दौरान उसी स्थान पर एक वनकर्मी बाइक लेकर आ गया। बदमाश ने उसे धमकाकर बाइक लूट ली। बदमाश फरार हो गया। पुलिस बदमाश की सुरागशी कर रही है।
0 Comments