ब्रिटेन की गृहमंत्री बनी भारतीय मूल की प्रीति पटेल | Britain Ki Grah Mantri Bani Bhartiy Mul Ki Priti Patel

ब्रिटेन की गृहमंत्री बनी भारतीय मूल की प्रीति पटेल

ब्रिटेन की गृहमंत्री बानी भारतीय मूल की प्रीति पटेल

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी कैबिनेट में भारतीय मूल की प्रीति पटेल को गृहमंत्री के पद से नवाजा है। वहीं पाकिस्तानी मूल के साजिद जावीद को वित्तमंत्री बनाया है। आपको बताते जाए कि प्रीति पटेल भारतीय मूल की पहली महिला हैं, जिनको ब्रिटेन का गृहमंत्री बनाया गया है। इससे पहले एक विवाद के चलते प्रीति पटेल को टेरीजा मे कैबिनेट से हटना पडा था। उन पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से गोपनीय मुलाकात करने का आरोप लगाया गया था। 

इसके बाद प्रीति पटेल को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। अब ब्रिटेन की गृहमंत्री बनना प्रीति पटेल के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। प्रीति पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसक मानी जाती हैं। वो कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुकी हैं। 47 वर्षीय प्रीति पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात से ताल्लुक रखती हैं। हालांकि प्रीति पटेल का जन्म लंदन में ही हुआ था और उनके माता-पिता मूल रूप से गुजरात से हैं, लेकिन बाद में युगांडा चले गए थे।

Post a Comment

0 Comments