जिला प्रशासन की बाढ़ से निपटने की सारी घोषणा साबित हो रही हवा हवाई | Jila Prashasan Ki Baad Se Nipatne Ki Sari Ghoshna Sabit Ho Rhi Hawa Hawai

जिला प्रशासन की बाढ़ से निपटने की सारी घोषणा साबित हो रही हवा हवाई

जिला प्रशासन की बाढ़ से निपटने की सारी घोषणा साबित हो रही हवा हवाई


तुलसीपुर/बलरामपुर (प्रमोद पांडेय) - तुलसीपुर से गौरा चौराहा मार्ग पर दतरंगवा डिप पर ट्रैक्टर ट्राली से राहगीरों को 200 फिट डिप पार कराने का किराया मोटरसायकल का 40 रुपये और राहगीर का 10 रु प्रति व्यक्ति लिया जा रहा है। ज़िला प्रशासन द्वारा तेज़ बहाव वाले दतरंगवा डिप पर न तो कोई नाव की व्यवस्था है और न ही कोई NDRF या SDRF टीम की सुरक्षा व्यवस्था है ऐसे में अगर कोई अनहोनी घटना घट जाए तो इसका ज़िम्मेदार कौन होगा।

कुल मिलाकर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के बाढ़ से निपटने के सारे दावे फेल नज़र आ रहे हैं। सरकार से मिलने वाला बाढ़ आपदा बजट का पैसा बन्दर बाँट करके नेता अधिकारी अपनी जेब भरेंगे इंसान डूबे या बहे किसी को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ने वाला है और ना ही किसी को आम जनता की कोई चिंता है।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News