जिला प्रशासन की बाढ़ से निपटने की सारी घोषणा साबित हो रही हवा हवाई
तुलसीपुर/बलरामपुर (प्रमोद पांडेय) - तुलसीपुर से गौरा चौराहा मार्ग पर दतरंगवा डिप पर ट्रैक्टर ट्राली से राहगीरों को 200 फिट डिप पार कराने का किराया मोटरसायकल का 40 रुपये और राहगीर का 10 रु प्रति व्यक्ति लिया जा रहा है। ज़िला प्रशासन द्वारा तेज़ बहाव वाले दतरंगवा डिप पर न तो कोई नाव की व्यवस्था है और न ही कोई NDRF या SDRF टीम की सुरक्षा व्यवस्था है ऐसे में अगर कोई अनहोनी घटना घट जाए तो इसका ज़िम्मेदार कौन होगा।
कुल मिलाकर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के बाढ़ से निपटने के सारे दावे फेल नज़र आ रहे हैं। सरकार से मिलने वाला बाढ़ आपदा बजट का पैसा बन्दर बाँट करके नेता अधिकारी अपनी जेब भरेंगे इंसान डूबे या बहे किसी को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ने वाला है और ना ही किसी को आम जनता की कोई चिंता है।
Tags
dhar-nimad