हल्की सी बारिश में ही झोहना गोसाईपुरवा मुख्यमार्ग हो जाता है बाधित
बलरामपुर (प्रमोद पांडेय) - ग्राम झौहना गोसाईंपुरवा के मुख्यमार्ग का रास्ता हल्की सी बारिश में इतना खराब हो जाता है कि चलना मुस्किल हो जाता है बच्चों की पढाई-लिखाई सब बन्द हो जाती हैं सभी पार्टियों की सरकार बनी सभी से कहा भी गया रास्ते के लिए लेकिन किसी ने सुना तक नहीं वर्तमान सरकार से कुछ उम्मीदें थीं वह भी धरासाई हो गयी कई बार विधायक पल्टूराम इस रास्ते का स्वयं निरिक्षण कर चुके हैं लेकिन सिर्फ आश्वासन देने के अलावा कुछ काम नहीं हुआ। यह मात्र 1200 मीटर रास्ते की बात है जो कोरीपुरवा पुलिया से गोसाईंपुरवा की दूरी का है और लगभग 4 हजार आबादी का मुख्य मार्ग है ग्रामीणों में आक्रोश है नीलकमल गिरि,अभिमन्यु संजयगिरि आदि का कहना है इस बार चुनाव मतदान का बहिष्कार किया जायेगा नेता आते हैं वोट लेकर चले जाते हैं लेकिन इस समस्या का समाधान कोई नहीं करता।
Tags
dhar-nimad