जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर राहगीर | jaan jokhim me dalne ko majbur rahgir

बेतुल/आमला (रोहित दूबे) - सारणी आमला मार्ग पर पिछले कई दिनों से राहगीर अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर है । 


जानकारी के मुताबिक एक टेलीकॉम कम्पनी द्वारा नियम कायदों को दरकिनार कर अपनी मनमर्जी से सड़क के किनारे व सोल्डरों की बेरतरतिब खुदाई कर डाली है और तो और सड़क किनारे खुदाई अभी भी जारी है ।बोरी से लेकर बेलोंड घाट तक केबल डालने हेतु रिलायंस टेलीकॉम कंपनी द्वारा खुदाई की गई है वही इसमे पी डब्ल्यू डी की 9 किलोमीटर सड़क किनारे व वन भूमि पर भी ओ एफ सी केबल हेतु खुदाई की गई है ।अब 9 किलोमीटर के आगे से लगी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सड़क की खुदाई की जा रही है । बताया जा रहा है घिसी के आगे घाट की सड़क से लगे सोल्डर की खुदाई कर उनमे केबल डालने हेतु बड़ी नालिया खोद दी गई जिसके कारण सोल्डर का काफी हिस्सा खस गया है वही दोपहिया वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर है। आमला सारणी मार्ग पर भारी मात्रा में खुदाई से निकले बोल्डर पत्थर मुरुम सड़क पर डाले गए जिससे पहले से सकरी सड़क अब ओर सकरी हो गई है । और घाट सेक्सन में चौपहिया वाहनों की आवाजाही में दो पहिया वाहन चालकों के लिए खतरा बड़ गया है क्योंकि इस मार्ग में सेकडो फिट गहरी खाई है अगर कोई दुर्घटना हुई तो जान बचना नामुमकिन है। दूसरी ओर टेलीकॉम कंपनी से खुदाई की अनुमति सम्बन्धी दस्तावेज पूछने पर वे सिर्फ अनुमति होना बता रहे लेकिन दस्तावेज नही दिखा रहे जिससे मामला संदिगध नजर आता है  

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News