धार में मानसिक रूप से विक्षित युवती फटेहाल कपड़ो में कर रही थी हंगामा | dhar me mansik vikshipt yuvti ne kiya hangama

मानसिक रूप से विक्षिप्त बालिका को युवाओ ने  पहुंचाया महिला बाल विकास विभाग


धार  -  नगर के स्थानीय त्रिमूर्ति चौराहे पर मानसिक रूप से विक्षिप्त एक बालिका द्वारा बहुत देर तक तकरीबन आधा घंटा तक हाकर्स जोन स्थित दुकान एवं दुकानदारो से बदसलूकी की गयी,  तभी वहा से भाजपा खेल प्रकोष्ठ नगर सह संयोजक मनीष जैन गुजर रहे थे, जैसे ही जैन की नजर बालिका पर पडी उन्होने तुरंत महिला बाल विकास विभाग धार में सम्पर्क किया और 10 मिनट बाद विभाग की टीम मोके पर पहुँची और बालिका को समझाइश दी बालिका फिर भी नहीं मानी  अंततः डायल 100 की मदद से बालिका को सुरक्षित ले जाया गया |


Post a Comment

Previous Post Next Post