धूम धाम से मनाया नगर पालिका अध्यक्ष का जन्मदिन।
अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर परिषद के कर्मचारियों और पार्षदों ने नगर पालिका अध्यक्ष संतोष शिखर चंद पाटनी का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर नगर पालिका प्रभारी सीएमओ अमरनाथ सेनानी, संजय भाई पाटीदार, देवेंद्र भाई, महेंद्र भाई बामनिया, अंबाराम भाई दरोगा नीलेश जी सोनी अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर पालिका पार्षद कार्तिकेय चौहान, संजय भाई परमार, सालक राम भाई यादव, सुनील भाई पाटीदार, ठेकेदार और सभी पार्षद गण और युवा नेता केपी सिंह शरद ठाकुर सभी 15 वार्डों के पार्षद और पत्रकार सभी ने नगर पालिका अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई दी। नप अध्यक्ष श्रीमती पाटनी ने कहा की आप सभी का जो स्नेह मिला हमेशा यादगार रहेगा व हमारी परिषद नगर के विकास कार्यो के लिए प्रतिबद्ध है व नगर को स्वच्छता के क्षेत्र में पहले पायदान पर लाना हमारा प्रमुख लक्ष्य है, नप स्टॉफ व नगर वासियों के सहयोग से इस लक्ष्य को पाना कठिन नही है।
0 Comments