भोपाल – भोपाल पुलिस ने अवधपुरी क्षेत्र के एक मकान में छापा मार कर 4 महिलाएं और 5 युवकों को गिरफ्तार किया है।
4 mahilao ke sath 5 yuvako ko kiya giraftaar |
छापें में अहम् खुलासा हुआ है, यह देह व्यापार का अड्डा एक विधवा महिला चला रही थी । प्राप्त जानकारी के मुताबिक सौमय विहार फेस 3 कालोनी में स्थित एक मकान में देह व्यापार चलने की लम्बे समय से सूचना मिल रही थी ।रविवार शाम को पुलिस ने योजना बनाकर छापा मारा । पहले से ही पुलिस ने अपने जवानो को सादी वर्दी में तैनात कर रखा था जैसे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ महिला और युवक मकान में पहुंचे है। उसी समय महिला थाने की पुलिस के साथ अवधपुरी थाने के चुनिंदा पुलिस कर्मियो के साथ मकान पर छापा मारा । जहां से पुलिस को पांच युवक और चार महिला मिली ।पुलिस ने सभी को हिरासत मे ले लिया । पुलिस ने उनके पास से आपत्तिजनक सामान बरामत किया पुलिस की इस करवा में पांच युवक और तीन महिलाएं मिली है, एक महिला उसी मकान की मालकिन है। वही देह व्यापार का करवा रही थी । कई दिनो से इसी सूचना थी रवीवार को सूचना मिली और कार्रवाही की गई है। आरोपितो में पाच युवको में रेडियो काॅलोनी निवासी प्रशांत सिंह अपने आप को आरटीओ मे आरक्षक बता रहा है। उसके पिता रेडियो पुलिस में एस आई है। जबकि दूसरे आरोपित शिवम साहू निवासी गाडरवारा जिला नरसिंहपुरा कर रहने वाला है। संजय, गौरव, कौशल, वैद्य और देशराज चैधरी ग्राम बड़ौदिया विदिशा का रहनें वाला हे। इसमें कौशल और शिवम आरओ वाटर का काम करते है। तीनो महिलाए भोपाल की ही रहने वाली है। उन्हें हर महिने 15 से 20 हजार का वेतन दिया जा रहा था । महिला पूर्व मे देह व्यापार में पकड़ी जा चुकी है।