धूम धाम से मनाया गृहमंत्री बाला बच्चन का जन्मदिन।
बड़वानी - गृहमंत्री बाला बच्चन को जन्मदिन की बधाई देने पहुचे हजारो कार्यकर्ता एंव क्षेत्र के लोग गृह ग्राम कासेल में धूमधाम से मनाया प्रदेश के गृहमंत्री का जन्मदिन, गृहमंत्री ने प्रदेश की जनता से की अपील सरकार को थोड़ा समय दे हमने जो वचन दिए है सारे पूरे होंगे।
आज प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन का धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। गृहमंत्री बाला बच्चन पहले गृहग्राम कासेल में हनुमान मन्दिर में जाकर पूजा की फिर कार्यकर्ताओ से मिले जहा उन्हें कार्यकर्त्ता और आमजन ने बधाई दी। इस अवसर पर गृहमंत्री ने प्रदेशवासियो से अपील और निवेदन करते हुए कहा की हमें थोड़ा वक़्त दे हमने जो वचन दिए है मध्यप्रदेश की साढ़े सात करोड़ की जनता को हम उन्ही वचनो को एक एक करके सरे वचनो को आदरणीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में सरे वचन निभाएंगे।
0 Comments