नकली एसपी बने ठगोरे को 9 लाख रूपये के साथ लोगो ने पकड़ा ! NAKLI IPS BANA THAGORA PAKDA



धामनोद थाने पर धार एसपी ने की पूछताछ

स्थानीय लोगो ने आज मिडिया को दी पुरे घटनाक्रम की जानकारी



धामनोद (विजय सिंघल) – धार जिले के धामनोद क्षेत्र में आज स्थानीय लोगो ने एक बहरुपिये को पकड़ा है | स्थानीय लोगो के अनुसार ये व्यक्ति खुद को आईपीएस बता कर लोगो से संपर्क कर रहा था | स्थानीय निवासी श्यामसुन्दर सत्यनारायण शर्मा  ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया उन्होंने बताया की इस व्यक्ति के पास से करीब 9 लाख 13 हजार रूपये की राशी और गोल्ड जप्त किये है |  स्थानीय लोगो ने बताया की इसके साथ एक महिला भी थी जिसे ये व्यक्ति पुलिस अधिकारी बता रहा था | फिलहाल धामनोद थाने पर धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह इस व्यक्ति से पूछताछ कर आगे की जाँच शुरू कर दी है |  

Post a Comment

Previous Post Next Post