5 दिन में होगा निराकरण आश्वासन
पीथमपुर जयनगर कॉलोनी का विवाद सुलझाने पहुंचे एसडीएम धार |
आए दिन विवाद हो रहा है यह विवाद बड़ा रूप ना ले ले
विगत दिनों क्षेत्र के पार्षद मनीषा लालू शर्मारहवासी संघ के अध्यक्ष डॉक्टर हेमंत रोले एवं कॉलोनाइजर के पुत्र पार्षद हेमंत अशोक पटेल के बीच विवाद हो गया था ।काफी हंगामा भी हुआl पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ ।
- विवादित भूमि के पास ही पार्षद मनीषा लालू शर्मा एवं रहवासी संघ के अध्यक्ष डॉ हेमंत हीरोले का मकान है इससे इस भूमि पर कुछ भी हलचल होती है तो उन्हें मालूम पड़ जाता है और विवाद का रूप ले लेता है।
- आज 24 जुलाई बुधवार को सुबह 11:00 बजे एसडीएम श्री कटारे नगर पालिका सीएमओ गजेंद्र सिंह बघेल भारी पुलिस बल के साथ जय नगर कॉलोनी विवाद स्थल पहुंचे।
- जहां दोनों पक्षों की ओर से काफी भीड़ जमा थी सभी ने अपनी-अपनी बात रखी और अपने अपने दस्तावेज प्रस्तुत किए।
- कॉलोनाइजर अशोक पटेल ने बतलाया कॉलोनी 1995 में स्वीकृत हुई है। जिस भूमि पर विवाद बताया जा रहा है वह विद्युत मंडल के लिए आरक्षित है।
- रहवासी संघ के अध्यक्ष श्री हीरोले ने बतलाया यह बगीचे की ही है उसको लेकर विवाद चल रहा है।
उक्त विवाद 2009 से चल रहा है।
शिकायतें और आवेदनों के बीच मामला चल रहा है आए दिन विवाद होते रहते हैं।
धार एसडीएम वीरेंद्र कटारे ने 5 दिन के अंदर विवाद को हल करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव कविता प्रदीप द्विवेदी सुरेंद्र जैन भाजपा नेता शशांक पांडे पार्षद हेमंत पटेल पार्षद मनीषा लालू शर्मा आदि वरिष्ठ जन भी उपस्थित थे।
दोपहर तक दोनों पक्षों ने अपने अपने दस्तावेज प्रस्तुत किए।