दल दल से भरे गन्दे पानी में कूदे पुलिस के जवान, इनके साहस से बची दो महिलाओं की जान...


















राजगढ़ - राजगढ़ ज़िले में पुलिस कंट्रोल रूम से थाना नरसिंहगढ़ में करीब 1:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि दो महिलाएं तालाब में आत्महत्या करने का प्रयास कर रही हैं जिस पर से थाने में तैनात प्रधान आरक्षक गुलाबचंद धाकड़ एवं आरक्षक रवि कुमार धाकड़ दोनों तत्काल मौके पर रवाना होकर, तालाब में कूद चुकी दोनों वृद्ध महिलाओं को अपनी जान की परवाह न करते हुए दलदल भरे गंदे तालाब में छलांग लगाकर सकुशल बाहर निकाला। दरअसल दोनों महिलाएं मां- बेटी थीं , जो अपने घर वालों से परेशान होकर आत्महत्या करना चाह रही थी किंतु दोनों जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर दोनों महिलाओं को बाहर निकाला एवं 108 एंबुलेंस से तत्काल हॉस्पिटल भिजवाया। इस प्रयास में दोनों जवानों पैरों में कांच के टुकड़े घुस गए एवं वर्दियां कीचड़ से सन गई किंतु उन्होंने अपने कर्तव्य को प्रथम मानकर दोनों महिलाओं की जान बचाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post