धार जिले में पिछले चौबीस घन्टों में सर्वाधिक वर्षा बदनावर में दर्ज, प्रशासन हुआ अलर्ट


 एसडीएम नेहा साहू ने अपनी टीम के साथ देर रात से संभाला मोर्चा 

धार - जिले के बदनावर में सर्वाधिक वर्षा होने से कई क्षेत्रो में जलभराव व बाड़ जेसी स्थिति निर्मित हो गयी थी | इसके चलते बदनावर  एसडीएम नेहा साहू ने देर रात से मौर्चा संभालते हुए कई क्षेत्रो में निरंतर दौरा कर व्यवस्था सुचारू करने के प्रयास किये |

 एसडीएम ने बताया की 2015 में भी अचानक से बाड़ आ गयी थी वही स्थिति दुबारा निर्मित हो गयी है हमें पता लगाया की बाद क्यों आ रही है तो पता लगा की ये सडक निर्माण के दौरान तकनिकी खामी की वजह से हो रही है | आजतक न्यूज़ कुछ गाव में ग्रामीणों ने ड्रेनेज पर अतिक्रमण कर लिया है | इस वजह से भी इसी स्थिति निर्मित हो रही है एसडीएम नेहा साहू ने कुछ जगह पर अतिक्रमण हटाया गया है जिसके बाद जल निकासी सुचारू हो पायी ग्राम रंगाराखेडी में बाड़ आजाने से तुरंत एसडीएम द्वारा जल निकासी की व्यवस्था करवाई |आजतक न्यूज़  धमाना ग्राम के स्कुल में पानी भर गया था जहा वंडर सीमेंट के सहयोग से पाईप की व्यवस्था करवाई है | 
 एसडीएम द्वारा कानवन व कड़ोदकला का दौरा किया गया जहा व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए एसडीएम द्वारा एमपीआरडीसी के अधिकारियो को भी भी निर्देशित किया गया एसडीएम ने बताया की कुछ दिनों तक लगातार ग्रामो का दौरा कर जहा भी बारिश के दौरान जल भराव की स्थिति निर्मित हो रही है उसे सुचारू करेंगे आजतक न्यूज़  एसडीएम ने बदनावर विधानसभा के समस्त कर्मचारी व अधिकारियो को वर्षा के दौरान अलर्ट रहने के निर्देश दिए है |

     जिले में पिछले 24 घंटो में 56.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सबसे अधिक वर्षा बदनावर में 116.8 मि.मी. तथा सबसे कम वर्षा गंधवानी में 19.0 मि.मी. दर्ज की गई है। इस अवधि में धार में 84.2 मि.मी., सरदारपुर में 62.0 मि.मी., कुक्षी में 55.0 मि.मी., मनावर में 42.0 मि.मी., धरमपुरी में 56.0 मि.मी., नालछा में 66.2 मि.मी., तिरला में 35.0 मि.मी., बाग में 50.0 मि.मी. तथा डही में 40.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
                अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में इस वर्ष 1 जून से अब तक 278.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। आजतक न्यूज़ सर्वाधिक वर्षा बदनावर में 459.5 मि.मी. तथा सबसे कम गंधवानी में 155.2 मि.मी. दर्ज की गई है। इस अवधि में धार में 341.4 मि.मी., सरदारपुर में 340.0 मि.मी., कुक्षी में 282.0 मि.मी., मनावर में 186.0 मि.मी., धरमपुरी में 202.0 मि.मी., नालछा में 253.4 मि.मी., तिरला में 401.0 मि.मी., बाग में 158.0 मि.मी. तथा डही में 288.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
                जबकि जिले में गत वर्ष इसी अवधि में 139.1 मि..मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। धार में 172.7 मि.मी., बदनावर में 96.7 मि.मी., सरदारपुर में 169.0 मि.मी., कुक्षी में 146.0 मि.मी., मनावर में 137.0 मि.मी., धरमपुरी में 170.0 मि.मी., गंधवानी में 145.0 मि.मी., नालछा में 237.2 मि.मी., तिरला में 101.0 मि.मी., बाग में 68.0 मि.मी. तथा डही में 88.0 मि.मी. वर्षा आजतक न्यूज़  दर्ज की गई थी।









Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News