गार्ड की हत्या कर बैंक की केस वेन लूटी
ग्वालियर । ग्वालियर में बदमाशों के हौंसले बुलंद है । आज शहर के व्यस्ततम इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने बैंक का केस लेकर जा रही बेन को घेरकर गोलियां चलाईं । इस गोलीबारी में गाड़ी में मौजूद गार्ड की मौत हो गई जबकि बदमाश गार्ड की बंदूक और लाखों रुपये नकदी लेकर फरार हो गए ।
घटना कम्पू थाना इलाके की है । यहां पर ज्यादातर कान्वेंट स्कूल है जहां हजारों बच्चे पढ़ते है । शिवपुरी लिंक रोड पर दोपहर में बैंकों में केस ले जा रही वेन को बाइक सवार तीन बदमाशों ने घेर लिया । जब तक वेन में सवार गार्ड और चालक कुछ समझ पाते तब तक बदमाशो ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी । इनकी गोली से गार्ड और चालक दोनों घायल हो गए तो बदमाश गाड़ी में घुस गए ।
बदमाशो की गोली से गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । बदमाश गाड़ी में घुसे और नकदी तथा गार्ड की बंदूक लेकर फरार हो गए । कितनी रकम की लूट हुई अभी इसका पता नही लग सका है ।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना में एक व्यक्ति रुपयों से भरा बैग लेकर जैसे ही गाड़ी में घुसने का प्रयास करता है वैसे ही आसपास पहले से खड़े बदमाश गोलियां चलाते हुए आते है और सीट पर बैठे गार्ड को गोलियों से भून डालते है जबकि चालक जान बचाकर उस पर भी गोलियां दागी जाती है ।
0 Comments