दलाल ओर नेताओ की मिली भगत से गौ तस्करी को अंजाम दिया जा रहा - पूर्व मंत्री आर्य | Dalal or netaoki mili bhagat se go taskari ko anjam diya ja rha - Purv mantri aary

दलाल ओर नेताओ की मिली भगत से गौ तस्करी को अंजाम दिया जा रहा - पूर्व मंत्री आर्य।

दलाल ओर नेताओ की मिली भगत से गौ तस्करी को अंजाम दिया जा रहा - पूर्व मंत्री आर्य।

राजपुर (संजय सुरानिया) - बड़वानी जिले के एबी रोड से प्रतिदिन पशु तस्करी के मामले में पूर्व पशुपालन मंत्री अंतर सिंह आर्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि दलाल और नेताओं की मिलीभगत से जिले में लगातार पशु तस्करी हो रही है पुलिस को जिले में चल रही पशु तस्करी को रोकना चाहिए गौरतलब है कि बड़वानी जिले के ठिकरी थाने से लेकर महाराष्ट्र के बिजासन चौकी क्षेत्र तक जिले से मुंबई आगरा राजमार्ग गुजरता है इस मार्ग पर प्रतिदिन 100 से डेढ़ सौ वाहन पशु भरकर महाराष्ट्र की ओर जाते हैं पिछले दिनों ही जुलवानिया पुलिस थाने में अवैध वसूली करते हुए तीन युवकों को इस मामले में गिरफ्तार भी किया है देखना होगा की पूर्व पशुपालन मंत्री अंतर सिंह आर्य के आरोप के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पशु तस्करों पर लगाम कसने में कामयाब होती है

दलाल ओर नेताओ की मिली भगत से गौ तस्करी को अंजाम दिया जा रहा - पूर्व मंत्री आर्य।


Post a Comment

Previous Post Next Post