मंदसौर - जिले के शामगढ़ क्षेत्र में दोपहर के करीब कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शामगढ़ से सटे आलमगढ में संतोषी माता के मंदिर के पास हवा में फायर किए गए
ऐसा बताया जा रहा है कि दोनो शराब के नशे में थे दोनो कि पहचान आलमगढ का दिनु दिनेश मेघवाल एंव राकेश पुरी के नाम से सामने आई है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है बदमासो ने अपनी पिस्टल को रेलवे फाटक के पास फेंक दी और भाग गए जिसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस द्वारा पिस्टल जप्त की गई ओर बाद में पुलिस बदमाशो की तलाश में जुट गई।
0 Comments