जिला प्रशासन ने की अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही | Jila Prashasan Ne Ki Atrikraman Ke Khilaf Badi Karyawahi

जिला प्रशासन ने की अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।

तालाब पर बने 40 से अधिक मकानों को किया ध्वस्त

जिला प्रशासन ने की अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।
अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।
देपालपुर (दीपक सेन) - शुक्रवार को जिला प्रशासन का अमला निगम अधिकारियों टीम को लेकर हातोद क्षेत्र में तालाब की जमीन पर बने अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए रवाना हुवा । दोपहर में ही प्रशासनिक टीम ने शक्ति के साथ तालाब की जमीन पर मौजूद सभी अतिक्रमण को  हटा दिया। एसडीएम रजनीश श्रीवास्तव के नेतृत्व में तीन थाना क्षेत्रों का पुलिस बल मौके पर पहुचा था हातोद में तालाब की जमीन पर बने 49 मकानों को ध्वस्त करने की पूरी तैयारी पहले ही कर ली गई थी।  5 जेसीबी 1 पोकलैंड मशीन भारी पुलिस बल जिला प्रशासन के अधिकारी पहुचे और कुछ ही देर में  कार्रवाई  प्रारंभ कर दी।

जिला प्रशासन ने की अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।
तालाब पर बने 40 से अधिक मकानों को किया ध्वस्त
एसडीएम के अनुसार हाई कोर्ट के आदेश के तहत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। पहले भी उक्त मकानो पर कई बार जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने की तैयारी की गई परंतु बार-बार हंगामे के कारण कार्रवाई नहीं हो पाई इसके बाद कोर्ट में मकान न तोड़ने को लेकर याचिका दायर की गई थी जिसको लेकर सुनवाई में जिला प्रशासन की ओर से पक्ष रखा गया था कि सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है और पास ही तालाब है जिस पर कभी भी बड़ी घटना हो सकती है पक्ष सुनने के बाद हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन के पक्ष में निर्णय लिया था जिसके बाद बड़ी संख्या में अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई को अंजाम दिया  हंगामे कि स्थिति को  देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।  हालांकि छूट पुट हंगामो के अलावा यहा कोई बड़ा विरोध नहीं देखा गया।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News