धामनोद (अभिषेक कानूनगो ) - प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई अवैध नीला केरोसिन परिवहन करते किया जप्त, सरकारी उचित मूल्य की दुकान और मंगल नगर का एक निजी गोडाउन भी किया सील सील धामनोद
नगर में शुक्रवार को देर रात्रि में प्रशासनिक अधिकारियों तहसीलदार अजमेर सिंह गौड़, नायब तहसीलदार सोनिका सिंह, राजस्व निरीक्षक श्याम कुमार वर्मा ने पटवारियों की टीम के साथ नगर के मुख्य मार्ग स्थित जनता कोऑपरेटिव के शासकीय कंट्रोल दुकान के पीछे से अवैध नीला केरोसिन ले जाते एक बिना नम्बर की सफेद मारुति वैन को पकड़ा और उसे थाने भेज दिया । बताया जा रहा है कि पहली खेप में 350 लीटर नीला केरोसिन ले जाया गया था । जो मंगल नगर स्थित एक गोड़ाऊन में रखा था । जहां प्रशासन की टीम ने पहुंचकर तस्दीक करते हुए उसे सील किया। वही बाद में उक्त सफेद मारुति वेन में 7 केनो में भरा करीब 280 लीटर केरोसिन पकड़ा जिसे थाने पहुँचाया गया । अधिकारियों ने बताया कि उक्त व्हेन को मंगल नगर धामनोद रहवासी राजेंद्र उर्फ राजू पिता ओमप्रकाश गर्ग चला रहा था । इसके बाद में कंट्रोल की दुकान को भी सील किया गया। जानकारी के अनुसार गोडाऊँन में पीछे से मोटर के द्वारा केरोसीन केनो में भरा जा रहा था । तहसीलदार ने बताया कि अभी पंचनामा बनाकर गोडाउन सील किया है । जांच कर पूरी घटना का पता चलेगा कि घरेलू उपयोग का ये केरोसिन रात्रि में कहां और क्यों ले जाया जा रहा था ।