नर्मदा में लगी नगर परिषद की 4 मोटर एक साथ जलने से सप्लाय बंद | Narmada main lagi nagar parishad ki 4 motor jalne se suply band

नर्मदा में लगी नगर परिषद की 4 मोटर एक साथ जलने से सप्लाय बंद।

नर्मदा में लगी नगर परिषद की 4 मोटर एक साथ जलने से सप्लाय बंद।

ओकारेश्वर (ललित दुबे) - सावन प्रारंभ होते ही नर्मदा नदी मे लगी नगर परिषद की लगभग चार मोटर एक साथ जलने की खबर। अतिरिक्त व्यवस्था नहीं किए जाने से नगर में पानी सप्लाई नहीं होने से नगरवासियों सहित दूर दूर से आए शिव भक्त को नर्मदा नदी का लेना पड़ा रहा है सहारा। नर्मदा नदी में भी पानी बांध प्रबंधन द्वारा घाटों पर कोसों दूर होने से गिरते पड़ते स्नान लाभ ले रहे हैं भक्त। नागरिकों ने जिला प्रशासन से पूरे सावन में पानी सप्लाई मूलभूत सुविधाओं को दुरस्त करने के लिए निवेदन किया है अगर यही स्थिति रही तो क्या होगा, सावन आज से प्रारंभ प्रतिदिन भक्तों का ओकारेश्वर में लगेगा डेरा।

Post a Comment

0 Comments