महिला सामाख्या टीम द्वारा किशोरियों से मिल कर जागरुक किया गया | Mahila Samakhya Team Dwara Kishoriyo Se Mil Kr Jagruk Kiya Gaya

महिला सामाख्या टीम द्वारा किशोरियों से मिल कर जागरुक किया गया

महिला सामाख्या टीम द्वारा किशोरियों से मिल कर जागरुक किया गया

बलरामपुर (प्रमोद पांडेय) - बलरामपुर के तहसील उतरौला के अंतर्गत ग्राम पंचायत इमिलिया बनघुसरा में महिला सामाख्या की सहयोगिनी नीतू के द्वारा गांव की समस्त किशोरियों को इकठ्ठा करके जागरुक करते हुए बताया कि लड़कियों के साथ हो रहे भेद-भाव, अशिक्षा का भाव साफ -सफाई, घरेलू हिंसा, मासिक चक्र के बारे में जानकारी दिया। 

इमिलिया बनघुसरा में महिला सामाख्या सहयोगिनी नीतू के द्वारा शिक्षा के बारे में किशोरियों को बताया कि जैसे घर मे बिना चिराग के घर अंधेरा रहता है, वैसे ही बिना शिक्षा को प्राप्त किये लड़कियों का भी  जीवन अधूरा ही रहता है। ताकि लिखे हुए शब्दों को आसानी से पढ़ सकें। हम सभी को इसके बारे में पता होना बहुत जरूरी है, हम सब इसके बारे में अन्य लोगों को बताना भी है और सभी महिलाओं को जागरूक करना है। नीतू सहयोगिनी ने हेल्पलाइन नंबर  का प्रयोग करना भी सिखाया जिससे किशोरियाँ अपने आत्म सुरक्षा की बारे में जाने ।और उनके द्वारा बालिका सुरक्षा के बारे में जानकारी भी दी गई ।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News