महिला सामाख्या टीम द्वारा किशोरियों से मिल कर जागरुक किया गया
बलरामपुर (प्रमोद पांडेय) - बलरामपुर के तहसील उतरौला के अंतर्गत ग्राम पंचायत इमिलिया बनघुसरा में महिला सामाख्या की सहयोगिनी नीतू के द्वारा गांव की समस्त किशोरियों को इकठ्ठा करके जागरुक करते हुए बताया कि लड़कियों के साथ हो रहे भेद-भाव, अशिक्षा का भाव साफ -सफाई, घरेलू हिंसा, मासिक चक्र के बारे में जानकारी दिया।
इमिलिया बनघुसरा में महिला सामाख्या सहयोगिनी नीतू के द्वारा शिक्षा के बारे में किशोरियों को बताया कि जैसे घर मे बिना चिराग के घर अंधेरा रहता है, वैसे ही बिना शिक्षा को प्राप्त किये लड़कियों का भी जीवन अधूरा ही रहता है। ताकि लिखे हुए शब्दों को आसानी से पढ़ सकें। हम सभी को इसके बारे में पता होना बहुत जरूरी है, हम सब इसके बारे में अन्य लोगों को बताना भी है और सभी महिलाओं को जागरूक करना है। नीतू सहयोगिनी ने हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग करना भी सिखाया जिससे किशोरियाँ अपने आत्म सुरक्षा की बारे में जाने ।और उनके द्वारा बालिका सुरक्षा के बारे में जानकारी भी दी गई ।
Tags
dhar-nimad