व्यवसायी से 12 लाख की लूट, एक आरोपी गिरफ्तार | Vyavasai Se 12 Lakh Ki Loot, 1 Aaropi Giraftar

व्यवसायी से 12 लाख की लूट, एक आरोपी गिरफ्तार।

व्यवसायी से 12 लाख की लूट, एक आरोपी गिरफ्तार।

मुरैना (संजय दीक्षित) - व्यवसायी से सरसों बिक्री की राशि ला रहे ब्रोकर से दो बदमाशों ने 12 लाख रूपये से भरा थैला लूट लिया। इसी बीच बाईक से भाग रहे एक बदमाश को  ब्रोकर ने पकड लिया। यह राशि दूसरे व्यवसायी को देनी थी। हालांकि पुलिस इस मामले में बदमाशों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

मुरैना शहर के शांताबाग में अपने घर से ही अनाज, दलहन की ब्रोकिंग करने वाला ब्रोकर योगेश बंसल ने  गोहद के व्यापारी की सरसों मुरैना में बिक्री करवाई थी। इसकी राशि 12 लाख रूपये लेने के लिये व्यवसायी के आने पर ब्रोकर ने अपने पुत्र निखिल को शाम 8 बजे भेजा। नैनागढ रोड स्थित खरीददार व्यवसायी से थैले में रूपये लेकर जब वह शांताबाग के पास पुलिस अधीक्षक बंगले के पीछे आया तभी एक अज्ञात बदमाश ने अचानक थप्पड़ लगाकर थैला लूट लिया। बदमाश भागने तभी उसका एक साथी पीडित ने पकड लिया।

चीखपुकार होते लोग एकत्रित हो गये। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर आ गयी। वहीं सैंकड़ों व्यवसायी भी कोतवाली पहुंच गये। पुलिस ने पकडे बदमाश से जब हिकमत अमली से पूछताछ की तो लुटेरे बदमाश का नाम पता चला है।पुलिस बदमाश की तलाश में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments