लापरवाह पुलिसवालों को जबरन रिटायर करो - दिल्ली पुलिस | Laparwah Policewalo Ko Jabran Retire Kro - Delhi Police

लापरवाह पुलिसवालों को जबरन रिटायर करो - दिल्ली पुलिस

लापरवाह पुलिसवालों को जबरन रिटायर करो - दिल्ली पुलिस

विजलेंस विभाग ने सभी जिला पुलिस उपायुक्‍तों से कांस्‍टेबल से लेकर सब इंस्‍पेक्‍टर तक के पुलिस कर्मियों के काम की समीक्षा करने के लिए भी कहा है।

नई दिल्‍ली - दिल्‍ली पुलिस के लापरवाह कर्मियों की नौकरी अब खतरे में आ गए गई है। दरअसल, विजलेंस विभाग ने सभी जिलों के पुलिस उपायुक्‍तों को पत्र लिखकर कहा है कि अपनी ड्यूटी पर लापरवाही करने वाले सभी पुलिस कर्मियों को तत्‍काल प्रभाव से जबरन सेवानिवृत्ति दे दी जाए। विजलेंस विभाग के इस आदेश के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है।

विजलेंस विभाग ने अपने पत्र में सभी जिला पुलिस उपायुक्‍तों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने मातहत आने वाले सभी पुलिस कर्मियों के कार्यों की समीक्षा करें। इस समीक्षा में कांस्‍टेबल से लेकर सब-इंस्‍पेक्‍टर तक के कार्यों की विशेष रूप से समीक्षा की जाए। समीक्षा में दोषी या लापरवाह पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया को अति‍शीघ्र शुरू कर दिया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post