यूपी में डॉक्टरों की हड़ताल से हाहाकार, अस्पतालों में लगी भीड़, मरीजों को लेकर भटक रहे परिजन



यूपी में डॉक्टरों की हड़ताल से अस्पतालों में हाहाकार मच गया है। परिजन अपने मरीजों को लेकर इलाज के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। अस्पतालों में भीड़ लग गई और लोग परेशान नजर आ रहे हैं। दरअसल, पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के विरोध की आंच लखनऊ सहित पूरे यूपी में नजर आ रही है। केजीएमयू, एसजीपीजीआई, लोहिया संस्थान और सभी निजी अस्पतालों में आज हड़ताल है जिससे जिलों से आए मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है।डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। केजीएमयू में डॉक्टर्स का कहना है कि हम लोगों की सेवा करने के लिए हैं लेकिन हम पर हमले हो रहे हैं। ये बंद होना चाहिए। डॉक्टर जब खुद सुरक्षित होंगे तभी लोगों की मदद कर पाएंगे।लखनऊ के लोहिया अस्पताल में लगी मरीजों व उनके परिजनों की भीड़।बलरामपुर अस्पताल में काउंटर के पास लोग खड़े हैं उन्हें उम्मीद है कि हड़ताल खत्म होगी और इलाज मिलेगा।लोहिया अस्पताल में भीड़ में खड़ी एक महिला बेहोश हो गई। वह पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post