रीवा में भीषण सड़क हादसा: नहर में समाई बाइक, SDRF ने बर्फीले पानी से निकाले दो युवकों के शव Aajtak24 News

रीवा में भीषण सड़क हादसा: नहर में समाई बाइक, SDRF ने बर्फीले पानी से निकाले दो युवकों के शव Aajtak24 News
रीवा - जिले के शाहपुर चौकी अंतर्गत वीणा-सिमरिया मार्ग पर कल रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। सड़क के भ्रम में एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गहरी नहर में जा गिरी, जिसमें सवार तीन युवक पानी के तेज बहाव और ठंड की चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची।

रात में शुरू हुआ बचाव कार्य पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, कल रात दूरभाष पर सूचना मिली थी कि तीन युवक मोटरसाइकिल सहित नहर में डूब गए हैं। तत्काल कार्रवाई करते हुए रात में ही स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन दो युवक अंधेरे और पानी के बहाव के कारण नहर में ही समा गए थे।

SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन आज सुबह होते ही SDRF की टीम उप निरीक्षक विकास पांडेय के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुँची। नहर का पानी बर्फीला और गहराई अधिक होने के बावजूद टीम ने अदम्य साहस का परिचय दिया। लगभग 2 घंटे की सधी हुई सर्चिंग और कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने दोनों लापता युवकों के शव और उनकी दोपहिया वाहन को बरामद कर लिया।

मृतकों की पहचान हादसे का शिकार हुए युवकों की पहचान मनोज विश्वकर्मा (28 वर्ष), निवासी एजी कॉलेज रोड पडरा (थाना सिविल लाइन, रीवा) और शिवम विश्वकर्मा (32 वर्ष), निवासी पहाड़ी खेड़ा (सतना) के रूप में हुई है।

कैसे हुआ हादसा? प्राथमिक जानकारी के अनुसार, तीनों युवक रात में मोटरसाइकिल से सफर कर रहे थे। बताया जा रहा है कि अंधेरे के कारण वे सड़क का सही अंदाजा नहीं लगा पाए और भ्रमवश वाहन सीधे नहर में उतार दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वाहन को अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।



Post a Comment

Previous Post Next Post