मऊगंज में दबंगों का कहर: घर में घुसकर महिलाओं से बेरहमी से मारपीट, वीडियो वायरल Aajtak24 News

मऊगंज में दबंगों का कहर: घर में घुसकर महिलाओं से बेरहमी से मारपीट, वीडियो वायरल Aajtak24 News

मऊगंज - जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मारपीट का मामला सामने आया है, जहां ग्राम दुबिया में दबंग आरोपियों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ बेरहमी से मारपीट की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में आक्रोश का माहौल बन गया है। शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दुबिया में पुराने जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। पीड़ित फरियादी ज्ञानेन्द्र तिवारी ने थाना शाहपुर में दर्ज देहाती नालसी में बताया कि आरोपी बिना किसी उकसावे के उनके घर पहुंचे और महिलाओं को निशाना बनाते हुए  गंदी गालियां दीं।

आरोप है कि सुरेन्द्र गिरी और पुष्कर गिरी ने घर के अंदर घुसकर महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की, झीना-झपटी की और बेरहमी से मारपीट की। जब फरियादी बीच-बचाव करने आया तो अन्य आरोपी भी मौके पर पहुंच गए और लाठी-डंडों से लैस होकर पूरे परिवार पर टूट पड़े। हमलावरों ने फरियादी व उसके परिजनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस हमले में फरियादी की पत्नी, भाई, भतीजे और भतीजियों सहित कई लोग घायल हुए हैं। घायलों के शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। हमले के बाद आरोपियों ने खुलेआम धमकी दी कि यदि जमीन नहीं छोड़ी गई तो पूरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे।

घटना का वीडियो शुक्रवार देर शाम से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे प्रशासन पर सख्त कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। पुलिस ने इस मामले में थाना शाहपुर में धारा 296(ए), 115(1), 351(3) और 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी शाहपुर ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और घटना की विवेचना की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post