हिनौती में चोरों का तांडव: एक ही रात में आधा दर्जन दुकानों के टूटे ताले, 'सेंटर लॉक' ने बचाई व्यापारियों की गाढ़ी कमाई Aajtak24 News

हिनौती में चोरों का तांडव: एक ही रात में आधा दर्जन दुकानों के टूटे ताले, 'सेंटर लॉक' ने बचाई व्यापारियों की गाढ़ी कमाई Aajtak24 News

रीवा/गढ़ - जिले के गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हिनौती में नए साल के शुरुआती दिनों में ही बेखौफ चोरों ने पुलिस की गश्त को चुनौती देते हुए जमकर उत्पात मचाया। 1 और 2 जनवरी की दरमियानी रात करीब 1:00 बजे, नकाबपोश चोरों के एक गिरोह ने सिलसिलेवार तरीके से आधा दर्जन से अधिक दुकानों के ताले चटकाए। हालांकि, व्यापारियों की सतर्कता और आधुनिक सुरक्षा तकनीक (सेंटर लॉक) के चलते एक बड़ी आर्थिक चपत लगने से बच गई।

आधुनिक तकनीक के आगे पस्त हुए चोर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब 4 से 5 की संख्या में आए अज्ञात नकाबपोश चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से क्षेत्र की प्रमुख दुकानों को निशाना बनाया। चोरों ने दुकानों के मुख्य ताले तो आसानी से तोड़ दिए, लेकिन शटर में अंदर से लगे 'सेंटर लॉक' उनके लिए जी का जंजाल बन गए। काफी देर तक कटर और सब्बल से मशक्कत करने के बाद भी जब शटर नहीं खुले, तो पकड़े जाने के डर से चोरों को खाली हाथ भागना पड़ा।

इन व्यापारियों की दुकानों में हुई तोड़फोड़

शुक्रवार सुबह जब व्यापारी अपनी दुकानें खोलने पहुंचे, तो टूटे हुए ताले देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने गढ़ थाने पहुंचकर सुरक्षा पर सवाल उठाए और लिखित शिकायत दर्ज कराई। प्रभावित दुकानदारों में मुख्य रूप से संतोष उपाध्याय, भीमसेन गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, दिनेश गुप्ता, प्रवीण चतुर्वेदी, ऋषि पटेल और श्रवण गुप्ता शामिल हैं।

ग्रामीणों ने पकड़ी संदिग्ध स्कूटी, पुलिस को मिले सुराग

वारदात के दौरान स्थानीय ग्रामीणों की सजगता रंग लाई। चोरी के प्रयास में उपयोग की जा रही एक संदिग्य स्कूटी मौके से बरामद की गई है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि हिनौती में पिछले कुछ समय से बाहरी और अराजक तत्वों की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे व्यापारिक संगठनों में भारी रोष और भय का माहौल है।

पुलिस की कार्रवाई और व्यापारियों की मांग

गढ़ थाना पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया है। बरामद स्कूटी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है। पुलिस प्रशासन का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। वहीं, स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि हिनौती बाजार क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाए।




Post a Comment

Previous Post Next Post