मऊगंज में सनसनी: जिलहड़ी में गोवंश का क्रूरतापूर्वक वध; तीन आरोपियों पर मामला दर्ज, जांच के लिए भेजा गया मांस Aajtak24 News

मऊगंज में सनसनी: जिलहड़ी में गोवंश का क्रूरतापूर्वक वध; तीन आरोपियों पर मामला दर्ज, जांच के लिए भेजा गया मांस Aajtak24 News

मऊगंज - प्रदेश की सत्ता के केंद्र और रसूखदारों के गृह जिले मऊगंज में गोवंश के वध की एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। नईगढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जिलहड़ी में क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए एक बछड़े का वध कर दिया गया। इस घटना ने न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत किया है, बल्कि जिले की सुरक्षा और गौ-संरक्षण के सरकारी दावों पर भी बड़े सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

स्कूल के पास बगीचे में दिया वारदात को अंजाम प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी शिवम सिंह ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि गांव के ही हीरा साकेत, मिट्ठू साकेत और मझीले साकेत ने स्कूल के पास स्थित बगीचे में एक मासूम बछड़े को रस्सी से बांधकर धारदार हथियार से काट डाला। आरोपियों की क्रूरता का आलम यह था कि वे मांस बोरी में भरकर अपने घर ले गए, जबकि बछड़े का सिर, सींग, पैर और पूंछ मौके पर ही लावारिस छोड़ दिए गए।

हिंदू संगठनों में भारी रोष घटना की भनक लगते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के जिला सहसंयोजक ऋषभ श्रीवास्तव कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुँचे। ग्रामीणों की भारी भीड़ और बढ़ते तनाव को देखते हुए नईगढ़ी थाना प्रभारी गोविंद तिवारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। पुलिस ने आरोपियों के घर से संदिग्ध मांस बरामद किया है, जिसे सत्यापन के लिए पशु चिकित्सा विभाग भेजा गया है।

प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल यह घटना इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि मऊगंज वह जिला है जहाँ गौशालाओं के नाम पर हर साल लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं और अक्सर बड़े नेताओं द्वारा इनका शिलान्यास किया जाता है। "गौ-भक्तों" की सरकार होने के बावजूद सत्ता के गढ़ में इस तरह की घटना होना प्रशासनिक विफलता की ओर इशारा करती है।

पुलिसिया कार्रवाई नईगढ़ी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 325, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 एवं मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर मामले में अग्रिम कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है।



Post a Comment

Previous Post Next Post