मऊगंज पुलिस की बड़ी कामयाबी: नागालैंड से बिहार तक फरारी काट रहा 5000 का इनामी आरोपी देवास से गिरफ्तार Aajtak24 News

मऊगंज पुलिस की बड़ी कामयाबी: नागालैंड से बिहार तक फरारी काट रहा 5000 का इनामी आरोपी देवास से गिरफ्तार Aajtak24 News

मऊगंज - मऊगंज जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपहरण, बलात्कार और पाक्सो एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में शामिल 5000 रुपये के इनामी फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी के कड़े निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह व एसडीओपी सचि पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संदीप भारतीय की टीम ने इस अंतरराज्यीय फरारी काट रहे अपराधी को सलाखों के पीछे पहुँचाया है।

क्या था मामला?

पूरा मामला 17 अगस्त 2025 का है, जब थाना मऊगंज में अपराध क्रमांक 591/25 के तहत अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान मामले में बलात्कार (बलात्संग), पाक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट जैसी गंभीर धाराओं का इजाफा किया गया। इस प्रकरण का एक आरोपी पंकज सोनी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन दूसरा मुख्य आरोपी संतोष उर्फ पप्पू पटेल (निवासी पटेहरा) घटना दिनांक से ही फरार था। आरोपी की गंभीरता को देखते हुए एसपी मऊगंज ने उस पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

नॉर्थ-ईस्ट से बिहार तक पुलिस को दी छकाव

आरोपी संतोष उर्फ पप्पू पटेल बेहद शातिर तरीके से पुलिस की पकड़ से दूर भाग रहा था। अपनी फरारी के दौरान उसने नार्थ-ईस्ट के राज्यों जैसे नागालैंड, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार में शरण ली थी। वह लगातार अपने ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था।

देवास में घेराबंदी कर दबोचा

मऊगंज पुलिस को सटीक सूचना मिली कि आरोपी मध्य प्रदेश के ही देवास जिले में छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए देवास के औद्योगिक थाना क्षेत्र में दबिश दी और घेराबंदी कर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा (जेल) भेज दिया गया है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

इस सफल कार्यवाही में उपनिरीक्षक संदीप भारतीय, उपनिरीक्षक प्रज्ञा पटेल, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह, आरक्षक शशिकांत, सुरेश यादव, प्रमोद पटेल, जयप्रकाश तिवारी और साइबर सेल के विमल कुशवाहा, भावेश द्विवेदी व नितिन शुक्ला का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post