| कतिया समाज ने पेश की मिसाल, निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ Aajtak24 News |
हरदा - जिला मुख्यालय स्थित मिडिल स्कूल ग्राउंड पर बुधवार, 23 जनवरी को प्रांतीय कतिया विकास महासभा द्वारा एक भव्य निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए जोड़ों ने सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेकर दांपत्य जीवन में प्रवेश किया।
मुख्य अतिथि और आशीर्वाद: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल उपस्थित रहे। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकता बढ़ती है और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संबल मिलता है। विशिष्ट अतिथियों ने वर-वधु के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
फिजूलखर्ची रोकने का संकल्प: विवाह समिति के अध्यक्ष शिवचरण नागर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में कहा, "आज के दौर में शादियां बहुत खर्चीली हो गई हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य समाज को फिजूलखर्ची से बचाना और सामूहिक विवाह के प्रति जागरूक करना है। निशुल्क आयोजन से न केवल धन की बचत होती है, बल्कि समाज में भावनात्मक एकता भी सुदृढ़ होती है।"
गणमान्य जनों की उपस्थिति: इस अवसर पर कतिया समाज विकास महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष सोहन उमरिया, पूर्व अध्यक्ष महेश कुल्हारे, सखाराम उमरिया और युवा अध्यक्ष राहुल पवारे प्रमुख रूप से मौजूद रहे। साथ ही जिला पंचायत सदस्य कमलेश सेजकर, पार्षद नर्मदाप्रसाद चौरसिया, राजेश उमरिया, प्रतीक कुल्हारे, टीआर चोलकर, रामगोपाल, रामदीन दमाडे, गोविंद दमाडे, प्रेमनारायण काजबे, अर्जुन हुरमाले, पुरुषोत्तम ओनकर, राजेंद्र नागरे और प्रदीप ओनकर सहित प्रदेशभर से आए समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी और नागरिक उपस्थित थे।