नए साल पर हुड़दंगियों की खैर नहीं, सड़कों पर उतरे SP शैलेंद्र सिंह; शराब पीकर गाड़ी चलाई तो सीधे जेल Aajtak24 News

नए साल पर हुड़दंगियों की खैर नहीं, सड़कों पर उतरे SP शैलेंद्र सिंह; शराब पीकर गाड़ी चलाई तो सीधे जेल Aajtak24 News

रीवा - आगामी नव वर्ष के जश्न को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए रीवा पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हो गई है। रविवार को पुलिस अधीक्षक (SP) शैलेंद्र सिंह चौहान ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों का सघन भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था और यातायात की स्थिति का जायजा लेते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।

मैदान में उतरे कप्तान: सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने शहर के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने होटल, ढाबों और पिकनिक स्पॉट जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की तैनाती की समीक्षा की। एसपी ने मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिए कि रात की गश्त बढ़ाई जाए और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए।

ड्रंक-एंड-ड्राइव पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' की तैयारी

नए साल की पार्टी के नाम पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों को एसपी ने कड़े लहजे में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि:

  • शहर के चप्पे-चप्पे पर चेकिंग प्वाइंट्स लगाए जाएंगे।

  • ब्रेथ एनालाइजर के जरिए शराब की जांच होगी।

  • ड्रंक-एंड-ड्राइव के मामलों में न केवल भारी जुर्माना लगेगा, बल्कि वाहन जब्ती और वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।

यातायात नियमों पर भी सख्ती

शराब के अलावा हेलमेट न पहनने, सीट बेल्ट न लगाने, ओवरस्पीडिंग और गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। एसपी ने निर्देश दिए हैं कि नियमों का उल्लंघन करने वालों का तत्काल चालान काटा जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आम नागरिकों से भी बात की और अपील की कि वे उत्साह के साथ नव वर्ष मनाएं, लेकिन दूसरों की सुरक्षा और शांति का भी ध्यान रखें। रीवा पुलिस की इस सक्रियता से साफ है कि नए साल की पूर्व संध्या पर हुड़दंग मचाने वालों और कानून हाथ में लेने वालों के लिए शहर में कोई जगह नहीं होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post