मऊगंज हत्याकांड: सड़क किनारे मिले शव की हुई शिनाख्त, सतना का एंबुलेंस चालक निकला मृतक Aajtak24 News

मऊगंज हत्याकांड: सड़क किनारे मिले शव की हुई शिनाख्त, सतना का एंबुलेंस चालक निकला मृतक Aajtak24 News
मऊगंज - मऊगंज जिले के डगडौआ गांव के पास मंगलवार को सड़क किनारे मिले अज्ञात युवक के शव की गुत्थी 24 घंटे के भीतर सुलझ गई है। मृतक की पहचान सतना निवासी लाला उर्फ सुधीर दहिया के रूप में हुई है, जो सतना जिला अस्पताल में निजी एंबुलेंस चालक के रूप में कार्यरत था। युवक के चेहरे और शरीर पर धारदार हथियार के गहरे निशान मिलने से पुलिस इसे सोची-समझी हत्या मानकर जांच कर रही है।

रीवा जाने का कहकर निकला था घर से मृतक के पिता रमेश दहिया ने मऊगंज पहुंचकर शव की शिनाख्त की। परिजनों के अनुसार, सुधीर 29 दिसंबर को घर से यह कहकर निकला था कि वह रीवा जा रहा है। रास्ते में चोरहटा बायपास पर उसने अपने जीजा से भी मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि वहां से वह अपने दो दोस्तों के साथ आगे के लिए रवाना हुआ था, लेकिन अगले ही दिन 30 दिसंबर को उसका शव मऊगंज के डगडौआ गांव के पास लहूलुहान हालत में मिला।

सीसीटीवी और साइबर सेल की मदद ले रही पुलिस शव मिलने के बाद मऊगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आसपास के जिलों के कंट्रोल रूम को सूचना दी थी। मीडिया में खबर आने के बाद परिजन मऊगंज पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी सची पाठक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला लग रहा है। मृतक के चेहरे पर किए गए प्रहार इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि हमलावरों ने गहरी रंजिश या विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है।

दोस्त संदेह के घेरे में पुलिस अब उन दो दोस्तों की तलाश में जुटी है, जिनके साथ सुधीर को आखिरी बार देखा गया था। पुलिस की साइबर सेल टीम मृतक के मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स खंगाल रही है। पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही समय और हथियार के प्रकार का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।




Post a Comment

Previous Post Next Post