![]() |
| मऊगंज में पुलिस का 'सिंघम' अवतार: हाईवे पर ट्रक ड्राइवर से वसूली करने वाले बदमाशों को फिल्मी अंदाज में खदेड़कर दबोचा Aajtak24 News |
मऊगंज - नेशनल हाईवे-135 पर गुंडागर्दी और अवैध वसूली करने वाले तत्वों के खिलाफ मऊगंज पुलिस ने कड़ा प्रहार किया है। शनिवार की रात बायपास पर ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर फरार हो रहे बदमाशों को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। इस त्वरित कार्रवाई ने अपराधियों के बीच खौफ और आम जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास पैदा कर दिया है।
शराब के लिए मांगी रंगदारी, की तोड़फोड़
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात मऊगंज बायपास पर सफारी गाड़ी में सवार लालता तिवारी नामक बदमाश ने एक ट्रक को जबरन रुकवाया। आरोपी ने ट्रक ड्राइवर भूरा परमार के साथ गाली-गलौज करते हुए शराब के लिए पैसों (रंगदारी) की मांग की। ड्राइवर द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने न केवल उसके साथ मारपीट की, बल्कि ट्रक के कांच भी फोड़ दिए और दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गया।
थाना प्रभारी का एक्शन मोड: रात के अंधेरे में पीछा
वारदात की सूचना जैसे ही मऊगंज थाना प्रभारी संदीप भारतीय को मिली, उन्होंने बिना एक पल गंवाए अपनी टीम को सक्रिय किया। पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी रीवा की ओर भाग रहा है। थाना प्रभारी ने टीम के साथ बदमाशों का पीछा शुरू किया। कई किलोमीटर तक चली लुका-छिपी और पीछा करने के बाद, पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी की और रात के अंधेरे में ही सफारी सवार आरोपियों को दबोच लिया।
सफारी जब्त, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई
पुलिस ने मौके से घटना में प्रयुक्त सफारी गाड़ी को जब्त कर लिया है। पीड़ित ड्राइवर भूरा परमार की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस की इस मुस्तैदी की पूरे जिले में प्रशंसा हो रही है।
पुलिस का कड़ा संदेश: थाना प्रभारी संदीप भारतीय ने स्पष्ट किया है कि हाईवे पर किसी भी तरह की अराजकता, लूटपाट या गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि "आम नागरिक और ड्राइवर खुद को सुरक्षित महसूस करें, मऊगंज पुलिस 24 घंटे उनकी सुरक्षा के लिए तैनात है।" फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पुराने आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पूछताछ कर रही है।
