पीएम आवास में ‘घूस की चाबी’! मऊगंज में पंचायत सचिव पर रिश्वत मांगने का आरोप, वीडियो वायरल Aajtak24 News

पीएम आवास में ‘घूस की चाबी’! मऊगंज में पंचायत सचिव पर रिश्वत मांगने का आरोप, वीडियो वायरल Aajtak24 News

मऊगंज - प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की जमीनी हकीकत मऊगंज जिले में सवालों के घेरे में है। नईगढ़ी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत डिहिया में पदस्थ पंचायत सचिव पर योजना का लाभ दिलाने के बदले खुलेआम रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने प्रशासनिक व्यवस्था और पारदर्शिता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। मऊगंज जिले से सामने आए इस मामले ने ग्रामीण इलाकों में चर्चा में है। नईगढ़ी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत डिहिया में पदस्थ पंचायत सचिव चित्रसेन साहू पर आरोप है कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के एवज में हितग्राहियों से पैसे की मांग कर रहे हैं। आरोप लगाने वाले ग्रामीणों का कहना है कि जो व्यक्ति रकम देने से मना करता है, उसका नाम योजना की सूची से हटा दिया जाता है।

मामले को और गंभीर बनाता है 15 दिसंबर का बताया जा रहा एक वायरल वीडियो, जिसमें सचिव कथित तौर पर यह कहते सुने जा रहे हैं कि “चार–छह सौ रुपए के लिए पछताओगे… अपनी तरफ से मैंने कर दिया है, लेकिन जनपद में देना पड़ता है, तभी फीड होता है, नहीं तो रिजेक्ट कर देते हैं।” इस बयान ने गरीबों के पक्के घर के सपने को ‘घूस की चाबी’ से जोड़ दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव पहले भी अन्य शासकीय योजनाओं में इसी तरह पैसों की मांग करते रहे हैं और जो रिश्वत नहीं देता, उसे लाभ से वंचित कर दिया जाता है। वीडियो वायरल होने के बाद गांव और आसपास के इलाकों में भारी आक्रोश है।

हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। वहीं ग्रामीणों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।



Post a Comment

Previous Post Next Post