सरयूपारिण ब्राह्मण समाज के परिचय सम्मेलन में कल धोती कुर्ते में दिखेंगे कार्यकर्ता Aajtak24 News

15वां ऐतिहासिक और विशेष आयोजन, पुष्प वाटिका से परिचय देंगे युवा

इंदौर - सरयूपारिण समाज का परिचय सम्मेलन 28 दिसंबर (रविवार) को होगा। इस वर्ष यह सम्मेलन विशेष और ऐतिहासिक होगा। समाज के अध्यक्ष निर्मल दुबे सचिव पंकज पांडे ने बताया कि सरयूपारी ब्राह्मण समाज द्वारा किए जा रहे परिचय सम्मेलन का यह 15वां वर्ष है। इस बार समाज द्वारा सनातनी तरीके से सभी कार्यकर्ता धोती कुर्ता और गमछा पहनेंगे, वहीं मातृ शक्तियों द्वारा एक जैसी साड़ियां पहनकर समाज की एकता का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही राम व सीताजी ने पहली बार  पुष्प वाटिका में मिलन हुआ था उसी तर्ज पर समाज के बच्चों के लिए पुष्प वाटिका बनाई जा रही है, इसमें युवक-युवती परिचय देंगे। इसके बाद मंदिर परिसर में मां पार्वती की आराधना के लिए जय जय गिरिराज किशोरी जैसी चौपाइयां भी लिखी गई है।

सम्मेलन प्रभारी गौतम तिवारी और इंदू पांडे ने बताया कि समाज के उच्च शिक्षित युवक-युवती उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और देश के विभिन्न प्रदेशों के साथ ही कुछ युवाओं के बायोडाटा विदेश से भी प्राप्त हुए हैं।

महिला समिति अध्यक्ष संपदा मिश्रा और युवा अध्यक्ष अवध नारायण शुक्ला ने बताया इंदौर शहर के साथ इंदौर के विभिन्न मठों के महामंडलेश्वर और उत्तर प्रदेश बलिया के सांसद सनातन पाण्डेय, सांसद शंकर लालवानी वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण सत्तन, विधायक गोलू शुक्ला विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक संजय शुक्ला और इंदौर के कई सम्मानित ब्राह्मण नेता के साथ नगर निगम के एमआईसी मेंबर अश्विनी शुक्ल व पार्षद मनोज मिश्रा उपरोक्त आयोजन में शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम के अशोक पांडे, नितीन मिश्रा और अजय त्रिपाठी ने बताया सभी कार्यकर्ताओं के लिए और समाजजनों के लिए सीता की रसोई के माध्यम से भोजन प्रसादी रहेगी की जाएगी। रश्मि तिवारी और पूनम शुक्ला, पं.अनूप शुक्ला ने बताया कि पूरा कार्यक्रम सनातनी तर्ज पर परिचय सम्मेलन के साथ संस्कार का एक संदेश भी दिया जाएगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post