![]() |
| खराब सड़क बनी काल: जवा में धान से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, बाल-बाल बचे चाचा-भतीजा Aajatk24 News |
रीवा - क्षेत्र में जर्जर सड़कों की समस्या अब किसानों के लिए जी का जंजाल बनती जा रही है। बुधवार दोपहर जवा तहसील के पोगल्ला (लोनी) के पास धान से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस भीषण हादसे में ट्रॉली पूरी तरह पलट गई, हालांकि सुखद पहलू यह रहा कि ट्रैक्टर सवार चाचा-भतीजा सुरक्षित बच गए।
धान बेचने जा रहे थे किसान प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर परिषद डभौरा के कैथियापूर्वा निवासी मनोज मिश्र 24 दिसंबर को अपने भतीजे के साथ ट्रैक्टर पर धान लादकर दोदर खरीदी केंद्र जा रहे थे। दोपहर करीब 3:30 बजे जब वे जिरौहा पहुंच मार्ग से गुजर रहे थे, तभी रास्ते की बदहाली और गहरे गड्ढों के कारण अचानक ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और वह बीच सड़क पर ही पलट गई। घटना इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली के चारों पहिए ऊपर की ओर हो गए, जबकि इंजन का हिस्सा सुरक्षित बच गया।
विकास के दावों पर सवाल हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों और क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने सड़क की स्थिति को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया है। ग्रामीणों का कहना है कि एक ओर सरकार हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर सड़कों की अधूरी और जर्जर स्थिति के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।
विधायक से निर्माण की गुहार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि ट्रैक्टर की गति तेज होती तो बड़ा जान-माल का नुकसान हो सकता था। क्षेत्रवासियों ने सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए मांग की है कि जिरौहा और आसपास के क्षेत्रों की अधूरी सड़कों का निर्माण तत्काल पूर्ण कराया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
