मऊगंज में NH-135 पर दहलाने वाली लूट: पिता के सामने बेटी को 50 मीटर घसीटकर मंगलसूत्र ले भागे नकाबपोश बदमाश Aajtak24 News

मऊगंज में NH-135 पर दहलाने वाली लूट: पिता के सामने बेटी को 50 मीटर घसीटकर मंगलसूत्र ले भागे नकाबपोश बदमाश Aajtak24 News 

मऊगंज/शाहपुर - मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र से गुज़रने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-135 (NH-135) पर रविवार दोपहर हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक महिला को उनके पिता की आंखों के सामने चलती बाइक से खींच लिया और सड़क पर लगभग 50 मीटर तक घसीटते हुए मंगलसूत्र और पर्स लूटकर फरार हो गए।

घटना का विवरण:

यह सनसनीखेज वारदात दोपहर लगभग 3 बजे बरघाट नदी पुल के पास हुई, जो एक सुनसान इलाका माना जाता है। खटखरी बेलौहान टोला निवासी ज्योति द्विवेदी अपने पिता शेषमणि पांडेय के साथ बाइक से तिवरिगवा जा रही थीं। पीछे से बिना नंबर की पल्सर बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने पहले महिला के गले से मंगलसूत्र झपटने की कोशिश की और फिर पर्स छीनने का प्रयास किया। सूत्रों के अनुसार, महिला ने जब प्रतिरोध किया, तो बदमाशों ने झटके से उन्हें चलती बाइक से नीचे गिरा दिया। इसके बावजूद बदमाशों ने पर्स पर अपनी पकड़ बनाए रखी और सड़क पर घसीटते हुए उसे छीनकर फरार हो गए। इस दौरान असहाय पिता अपनी बेटी को बचाने के लिए कुछ नहीं कर पाए।

बड़े नुकसान का अनुमान:

पीड़िता के पिता ने तत्काल बेटी को उठाकर स्थानीय लोगों की मदद से पहले शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर मऊगंज अस्पताल पहुंचाया। महिला के पर्स में करीब ₹5,000 नकद, मोबाइल फोन, चांदी के तीन सिक्के, पायल, बैंक दस्तावेज़, पैन कार्ड और शादी का प्रमाण-पत्र सहित कई महत्वपूर्ण सामान थे। आशंका है कि बदमाशों ने महिला का पीछा खटखरी से ही करना शुरू कर दिया था और लूट के लिए सुनसान पुल के पास का मौका तलाशा।

कानून व्यवस्था पर सवाल:

इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश भर दिया है। लोगों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी 'लाड़ली बहना' योजना की लाभार्थी महिलाएं भी दिनदहाड़े राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षित नहीं हैं। इस संवेदनशील मामले में पुलिस के रवैये पर भी सवाल उठे हैं, क्योंकि देर शाम रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने परिजनों को उसकी नकल (कॉपी) तक नहीं दी।

पुलिस की कार्यवाही:

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने तत्काल थाना प्रभारी शाहपुर को मौके पर पहुंचकर सघन तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए कहा, "महिला से हुई यह वारदात अत्यंत गंभीर है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें काम कर रही हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह वारदात हाइवे पर सक्रिय किसी पेशेवर लुटेरों के गिरोह का काम हो सकता है।



Post a Comment

Previous Post Next Post