
देवतालाब विधायक गिरीश गौतम 18 नवंबर को सरैहा में करेंगे नए सामुदायिक भवन का भूमि पूजन Aajtak24 News
मऊगंज - देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 28 के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सरैहा में एक महत्वपूर्ण विकास कार्य का शुभारंभ होने जा रहा है। माननीय पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं देवतालाब विधायक श्री गिरीश गौतम के द्वारा यहाँ नया सामुदायिक भवन का भूमि पूजन दिनांक 18 नवंबर 2025 को सुबह 11:00 बजे संपन्न होगा। इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए, हाल ही में कार्यक्रम स्थल पर तैयारी बैठक और निरीक्षण किया गया। इस बैठक में ग्राम पंचायत के सरपंच सुरेश गुप्ता, सचिव प्रवीण शुक्ला, ढेरा मंडल प्रभारी सुरेंद्र गिरी, राम सजीवन पांडे, कुलवहेरिया सरपंच उदय नारायण सिंह, पूर्व सरपंच अनिल जायसवाल, देवराज कोल तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और ग्रामीण जनों ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की और भूमि पूजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की। इस सामुदायिक भवन के निर्माण से सरैहा और आस-पास के ग्रामीणों को सामाजिक और सार्वजनिक आयोजनों के लिए एक व्यवस्थित स्थान प्राप्त होगा, जिससे क्षेत्र के सामाजिक विकास को गति मिलेगी।