![]() |
| रात 12 बजे नगरीय प्रशासन मंत्री विजयवर्गीय ने किया रोड मेंटेनेंस का निरीक्षण Aajtak24 News |
इंदौर - बारिश से खराब हुईं सड़कों का नगर निगम मेंटेनेंस कर रहा है। एबी रोड पर किए जा रहे रोड मेंटेनेंस कार्य का रात 12 बजे नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने औचक निरीक्षण किया। मंत्री विजयवर्गीय ने सिटी बस ऑफिस के सामने आनंदमयी आश्रम के पास सड़कों में किए जा रहे पेचवर्क और रि-सर्फेसिंग कार्य को देखा और री-सर्फेसिंग कार्य पर संतुष्टि जाहिर की। मंत्री विजयवर्गीय पदार्थ की क्वालिटी का भी परीक्षण किया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर, महापौर परिषद सदस्य राजेश उदावत, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर सहित निगम अधिकारी और ठेकेदार भी मौजूद रहे। सड़क सुधार होने के बाद शहरवासियों और वाहन चालकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
Tags
indore

