MP के सरकारी अस्पताल में महिला के शव से दरिंदगी! डेढ़ साल तक दबाई गई खौफनाक वारदात, फुटेज लीक होने पर खुला राज Aajtak24 News

 MP के सरकारी अस्पताल में महिला के शव से दरिंदगी! डेढ़ साल तक दबाई गई खौफनाक वारदात, फुटेज लीक होने पर खुला राज Aajtak24 News

बुरहानपुर - मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में खकनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। अप्रैल 2024 में एक महिला के शव के साथ घिनौनी छेड़छाड़ की गई, और यह पूरी वारदात अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग इस गंभीर कृत्य को डेढ़ साल से अधिक समय तक दबाकर बैठा रहा। हाल ही में विभाग के ही किसी कर्मचारी द्वारा फुटेज लीक किए जाने के बाद यह मामला उजागर हुआ, जिससे पुलिस और स्वास्थ्य प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

कैमरे में कैद हुई दरिंदगी की कहानी

यह दिल दहला देने वाली घटना 18 अप्रैल 2024 की है। ग्राम बिजोरी की मृतका का शव पोस्टमार्टम (PM) के लिए स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया था।

  • शव को घसीटकर ले गया आरोपी: सीसीटीवी फुटेज के अलग-अलग अंशों में साफ दिख रहा है कि अलसुबह एक युवक अस्पताल के वार्ड में घुसता है। वह स्ट्रेचर पर रखे महिला के शव को उठाकर अस्पताल के एक कोने में ले जाता है।

  • अमानवीय व्यवहार: थोड़ी देर बाद, वही युवक शव को घसीटते हुए वापस स्ट्रेचर के पास फर्श पर पटक कर निकलता नजर आता है। यह कृत्य मानवता और मृत व्यक्ति के सम्मान को तार-तार करने वाला है।

डेढ़ साल तक अस्पताल प्रशासन ने साधी चुप्पी

इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग की भूमिका सवालों के घेरे में है। यह घटना जब हुई, तब अस्पताल के कर्मचारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और न ही पुलिस को सूचना दी।

  • लीक हुआ फुटेज, तब खुला राज: पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब एक हफ्ते पहले टेक्निकल टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही थी, तभी यह वीडियो उनके सामने आया। टीम ने इसकी जानकारी प्रभारी बीएमओ को दी, जिसके बाद मामला कलेक्टर तक पहुंचा।

  • कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश: कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक समिति बनाकर जांच के आदेश दिए। इस समिति ने वीडियो की सच्चाई जांची, घटनास्थल का वेरिफिकेशन किया और अस्पताल का रिकॉर्ड खंगाला। समिति ने अपनी रिपोर्ट मंगलवार को कलेक्टर को सौंप दी।

आरोपी हिरासत में, गंभीर धाराओं में केस दर्ज

मामला उजागर होने के बाद खकनार थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है।

  • आरोपी की पहचान: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश ने बताया कि पुलिस ने संदेह के आधार पर 25 वर्षीय एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी की पहचान निलेश पिता अब्बर, निवासी तंगियापाट भौराघाट के रूप में हुई है।

  • दर्ज हुई FIR: पुलिस ने इस अमानवीय कृत्य के लिए भारतीय दंड विधान की धारा 297 (मानव शव का अपमान) के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जो मृतका के सम्मान की भी रक्षा न कर सके, उसे कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। अब जांच टीम यह पता लगाने में जुटी है कि घटना के समय ड्यूटी पर कौन से कर्मचारी मौजूद थे और उन्होंने इतने समय तक इस गंभीर मामले को क्यों छुपाए रखा। यह घटना सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था और जवाबदेही पर एक बड़ा सवालिया निशान लगाती है।\



Post a Comment

Previous Post Next Post