हनुमना के बगैहा गांव में मधुमक्खियों का हमला; पिता की हालत गंभीर, बेटा भी घायल Aajtak24 News

हनुमना के बगैहा गांव में मधुमक्खियों का हमला; पिता की हालत गंभीर, बेटा भी घायल Aajtak24 News

मऊगंज - हनुमना तहसील क्षेत्र के बगैहा गांव में आज मधुमक्खियों के अचानक हमले से पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले में पिता की हालत गंभीर होने पर उन्हें तत्काल सिविल अस्पताल मऊगंज में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है।

घटना का विवरण

जानकारी के अनुसार, बगैहा गांव निवासी नर्मदा विश्वकर्मा (पिता) अपने घर से कुछ ही दूर स्थित एक जामुन के पेड़ से दातुन तोड़ रहे थे। इसी दौरान, पेड़ के पास मौजूद मधुमक्खियों के एक झुंड ने उन पर अचानक हमला बोल दिया। पिता नर्मदा विश्वकर्मा की चीख सुनकर उनका बेटा राम बहादुर विश्वकर्मा उन्हें बचाने दौड़ा। मधुमक्खियों ने राम बहादुर पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

जलाशय में कूदकर बचाई जान

दोनों पिता-पुत्र ने किसी तरह समीप में स्थित एक जलाशय में कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, मधुमक्खियों के गंभीर हमले के कारण पिता नर्मदा विश्वकर्मा बेहोश हो गए। परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें आज, 29 अक्टूबर की दोपहर 3:00 बजे सिविल अस्पताल मऊगंज ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों की टीम उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उपचार कर रही है। बेटे राम बहादुर विश्वकर्मा को भी हमले में चोटें आई हैं। इस घटना से बगैहा गांव के लोगों में दहशत का माहौल है और ग्रामीण अब जामुन के पेड़ के आसपास जाने से कतरा रहे हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post