
थाना नंईगढी पुलिस ने नगर परिषद पटाखा दुकानों का किया निरीक्षण Aajtak24 News
रीवा - आगामी दीपावली त्यौहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से, रीवा जिले की नईगढ़ी पुलिस ने कमर कस ली है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिक्रम सिंह के निर्देशन तथा एसडीओपी श्रीमती सचि पाठक के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर और समस्त स्टाफ ने आज (23 अक्टूबर) नईगढ़ी नगर परिषद क्षेत्र में सघन अभियान चलाया।
पटाखा दुकानों का गहन निरीक्षण
पुलिस टीम ने दीपावली त्यौहार को मद्देनज़र रखते हुए कस्बे में 'हांका अभियान' चलाया। इसका मुख्य केंद्र नईगढ़ी नगर परिषद के स्टेडियम में लगाई गई पटाखा विक्रेताओं की दुकानें थीं। थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर ने स्वयं सभी दुकानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान निम्न बिंदुओं की जाँच की गई:
लाइसेंस चेकिंग: सभी पटाखा विक्रेताओं के वैध लाइसेंसों की सघन जाँच की गई।
अग्निशमन सुरक्षा: दुकानों पर अग्निशामक यंत्र (Fire Extinguishers) की उपलब्धता का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान, पुलिस टीम ने पाया कि कुछ दुकानों पर अग्निशामक सुरक्षा यंत्र उपलब्ध नहीं थे। इस पर थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर ने पटाखा विक्रेताओं को तत्काल प्रभाव से सुरक्षा यंत्र लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस ने सभी दुकानदारों को यह भी निर्देशित किया कि किसी भी तरह की दिक्कत या परेशानी होने पर वे तत्काल पुलिस को सूचना दें ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। मौके पर थाना नईगढ़ी का समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा और सभी आवश्यक सुरक्षा निर्देश दिए गए।